पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जल जीवन मिशन के तहत विकासखंड के 20 गांवों में नल जल प्रदाय योजना शुरू होगी। शुक्रवार को सांसद गजेंद्र पटेल ने इनका भूमिपूजन किया। नल जल योजना सहित अन्य विकास कार्यों की लागत 1225.9 करोड़ रुपए है। धूलकोट में 5 करोड़ 28 लाख 72 हजार की नल जल योजना के भूमिपूजन के बाद सांसद ने कहा प्रधानमंत्री ने पानी की समस्या से निजात दिलाने और हर घर जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। अब महिलाओं को दूर तक पानी लेने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घर के आंगन में टोडी खोलते ही पानी आ जाएगा। अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। भगवानपुरा में 4.50 लाख रुपए बने सार्वजनिक शौचालय का शुभारंभ भी किया। पूर्व विधायक जमुनासिंह सोलंकी, छतरसिंह मंडलोई, चंदरसिंह वास्कले, जयनारायण गुप्ता, जिला सलाहकार दिग्विजय दसौंधी, विकासखंड समन्वयक जितेंद्र जायसवाल, उपयंत्री चंदन जमरा, गिरधर चौहान आदि मौजूद थे।
इन गांवों को मिलेगा लाभ
पीएचई के एसडीओ बीएस अछाले ने बताया नल जल योजना के तहत मोहना में 15.30, धुलकोट में 528.72, सुखपुरी में 21.12, भग्यापुर में 78.22, नागरखेड़ी में 8.61, बाड़ीखुर्द में 11.70, कदवाली में 95.79, थरड़पुरा में 7.79, गोपालपुरा में 108.9, बनहुर में 40.42, मांडवखेड़ा में 33.75, जशवंतपुरा में 5.97, महारेल में 26.34, गारी में 32.56, भातुड़ में 47.26, ताराबावड़ी में 6.41, खेरकुंडी में 39.82, दाउदखेड़ी में 65.32, गुलझिरा में 45.64 व रसगांगली में 6.26 लाख से निर्माण होगा।
पॉजिटिव- आज आप बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। सभी का सहयोग रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए सुकून दायक रहेगा। न...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.