पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण गुरुवार को पूरा हुआ। इसके चौथे दिन गुरुवार को शहर के दो व ग्रामीण के एक केंद्र पर कुल 300 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया गया। हालांकि इसमें से 143 हेल्थ वर्कर्स 16,18 व 20 जनवरी की पुरानी सूची के हैं।
छह दिन में जिले में कुल 1029 में से 787 वर्कर्स को ही टीका लग सका। इसका कुल प्रतिशत 76.48 रहा। जिले में शहरी क्षेत्र के दो केंद्रों पर चार व ग्रामीण के एक सेंटर पर तीन सत्रों में 100-100 यानी पहले चरण में 1029 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाना था, लेकिन तीनों ही केंद्रों पर कुल 787 वर्कर्स को टीका लग पाया। गुरुवार को टीका लगाने वाले 300 में मेडिकल कॉलेज के 165 में 85, जिला अस्पताल में 112 में 35 व छैगांवमाखन में 23 हेल्थ केयर वर्कर्स पुरानी सूची के थे। टीकाकरण के लिए जिला अस्पताल के बी-ब्लॉक में अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज तथा छैगांवमाखन में वहां के कर्मचारियों के केंद्र बनाए गए थे। वैक्सीनेशन का दूसरा चरण कब शुरू होना है यह भोपाल से तय होगा।
स्टाफ की अपील : डरने की जरूरत नहीं, कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं
कोराेना वैक्सीन लगवाने के बाद डॉक्टर्स व स्टाफ अपने रूटीन काम को लगातार कर रहे हैं। सीएमएचओ डॉ.डीएस चौहान, सिविल सर्जन डॉ.ओपी जुगतावत, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.अनंत पवार, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ.योगेश शर्मा, एमडी मेडिसिन डॉ.पंकज जैन, डीपीएम डॉ.शिवराजसिंह चौहान, वीएस मंडलोई ने स्टाफ से अपील की कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इससे डरने की बजाय टीकाकरण अवश्य कराएं।
कम हो रहा संक्रमण : 24 घंटे में कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिला
24 घंटे में जिले में केवल एक काेरोना मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि कोरोना से ठीक होने पर पांच मरीजों डिस्चार्ज किया गया। जिले में अबतक कोरोना के 2315 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जबकि बीमारी से ठीक होकर अब तक 2231 मरीज घर जा चुके हैं। जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कोरोना संक्रमण के कुल 21 एक्टिव मरीज जिले में हैं। इसमें से अस्पताल के आइसोलेशन में 4 मरीज भर्ती हैं।
पॉजिटिव- आज समय कुछ मिला-जुला प्रभाव ला रहा है। पिछले कुछ समय से नजदीकी संबंधों के बीच चल रहे गिले-शिकवे दूर होंगे। आपकी मेहनत और प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। किसी धार्मिक स्थल पर जाने से आपको...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.