खंडवा के मूंदी में 3 साल के मासूम अक्षांश की जघन्य हत्या ने दिल दहला दिया है। जांच में के दौरान घटनास्थल के नजदीक अज्ञात महिला के चप्पल मिले हैं। वहीं, थोड़ी दूर एक टपरी है, जहां आकर लोग गांजे का नशा करते हैं। फिलहाल, सुराग हाथ नहीं लग सका है।
पुलिस भी नहीं समझ पा रही कि मजदूर मां-बाप के हंसते-खेलते मासूम की जिंदगी किसने छिन ली। एसपी विवेक सिंह का कहना है कि घटनास्थल के आसपास के सभी घरों में डॉग स्क्वॉड की टीमों ने सर्चिंग की है। बाइक, वाहन, लोगों के चप्पल, कपड़ों से लेकर बर्तन तक सूंघे, लेकिन सुराग नहीं मिल सका है। है। सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।
कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
इधर, मूंदी नगर में कांग्रेस और आमजन ने कैंडल मार्च निकालकर वारदात का विरोध जताया। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की। विधायक नारायण पटेल ने भी पुलिस और गृहमंत्री से फोन पर बात कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.