पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ठगोरी दुल्हन....यह टाइटल और कहानी पुरानी है, बदले सिर्फ किरदार हैं। इस बार ठगोरी दुल्हन और दलालों का शिकार बना है हरसूद थाना क्षेत्र के ग्राम तोरनिया निवासी 38 वर्षीय केदार पिता राधेश्याम विश्वकर्मा। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में पहले मंदिर में फिर कोर्ट में रजिस्टर्ड शादी करवा दी। ठगोरी दुल्हन दो दिन तक ससुराल में रही। दलालों में शामिल एक व्यक्ति ने युवक के पिता से कहा कि दुल्हन को उसके पिता से मिलने मायके भेजिए। ठगोरी दुल्हन अपने कथित पिता से मिलने हरदा के सोडलपुर गई तो वापस ही नहीं लौटी। ठगी का शिकार हुए युवक ने थाने में आवेदन देकर दलालों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। हरसूद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आवेदन के दूसरे दिन युवक को हरसूद थाने बयान के लिए भी बुलाया गया। जिसमें युवक ने आप बीती बताई। पढ़िए युवक की जुबानी...
ऐसे फंसाया : पहले मंदिर में फिर कोर्ट में रजिस्टर्ड करवाई शादी
केदार ने बताया दिसंबर से दूसरे पखवाड़े में मेरी मुलाकात परिचित जगदीश जाधम निवासी पाटाखाली से हुई। जगदीश 20 दिसंबर को खेड़ी उसके रिश्तेदार की लड़की दिखाने ले गया। लड़की पसंद नहीं आने पर जगदीश मुझे हरदा क्षेत्र के सिराली लेे गया। वहां जगदीश ने शकील पिता शरीफ खान निवासी वार्ड नंबर 7 रहटकलां व पूनम माली निवासी सोदलपुर से मिलाया। पूनम को लड़की का पिता बताया गया। एक अन्य व्यक्ति को लड़की का मामा कहकर परिचय कराया गया। 23 दिसंबर को चारूवा मंदिर में अनिता नामक युवती से मेरी शादी करा दी गई। मंदिर की शादी के बाद यह तय हुआ कि मेरे गांव तोरनिया पहुंचते ही दूसरे दिन शकील व पूनम युवती को लेकर हरसूद आएंगे। यहां कोर्ट मैरिज की जाएगी। कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शकील, पूनम व जगदीश ने मुझसे 40 हजार रुपए ऐंठ लिए। दुल्हन दो दिन राजीखुशी ससुराल ने रही। दो दिन बाद पूनम ने मुझसे फोन पर कहा मुझसे मिलते हुए पीथमपुर चले जाना। मैं पीथमपुर में मजदूरी करता हूं। मैं पत्नी काे पूनम के घर छोड़कर तोरनिया आ गया। इसके बाद पूनम ने मुझे मूर्ख बनाना शुरू किया। मेरे पास उसका आधार कार्ड था जिस पर फोटो पर फोटो लगी हुई पाई गई। पता महाराष्ट्र के पाचोरा का लिखा पाया। मैं सोदलपुर पहुंचा। वहां मामला बिगड़ता देख कथित पिता मेरी शादी अपनी दूसरी बेटी से करने का ऑफर देने लगा। लेकिन मैं पत्नी अनिता को ही लाना चाहता था। आखिर में शिकायत की धमकी पर शकील व पूनम ने कह दिया जिस थाने में जाना है चले जाओ।
परिचित ने झाड़ा पल्ला
पूरे मामले में ठगी का एहसास होने पर केदार ने परिचित जगदीश से मदद मांगी। उसने भी पल्ला झाड़ लिया। पूरे मामले में शादी के नाम पर ठगी के अलावा कूट रचित दस्तावेज का भी खेल सामने आया है। हरसूद थाना क्षेत्र में ब्याह के नाम पर ठगी और कूट रचित दस्तावेज का मामला बतौर शिकायत पहली बार सामने आया है। इसको लेकर हरसूद पुलिस भी एक्शन मोड़ पर आ चुकी है। हरदा जिले के रहटकला, सिराली, सोड़ालपुर, थानों से ठगी करने वालो की हिस्ट्री ली जा रही है। वहीं केदार से एसआई प्रकाश बडोले ने गुरुवार को पूरे मामले पर बयान लिए हैं।
^प्रारंभिक जांच शुरू की गई है। युवक के बयान भी लिए हैं। ठगी करने वालो को जल्द हरसूद लाकर पूछताछ की जाएगी। -अमित कुमार कोरी, थाना प्रभारी, हरसूद
पॉजिटिव- आज आप बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। सभी का सहयोग रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए सुकून दायक रहेगा। न...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.