खंडवा में गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर का दौरा निरस्त हो गया है। मंगलवार को 94 वर्षीय उनकी माताजी शांति देवी ठाकुर का स्वर्गवास हो गया। अब कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। कलेक्टर भी अवकाश पर गए हुए है, जो आज शाम तक खंडवा लौटेंगे।
एडिशनल कलेक्टर शंकरलाल सिंघाड़े के अनुसार, प्रभारी मंत्री की माताजी के स्वर्गवास होने की जानकारी मिली है। पुलिस ग्राउंड पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर थीं, ध्वजारोहण भी उन्हीं को करना था। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह अवकाश पर गए हुए है, ऐसे में वह आज शाम तक खंडवा आ जाएंगे। समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ही रहेंगे। प्रभारी कलेक्टर का चार्ज वाणिज्यिक कर अधिकारी राघवेंद्रसिंह के पास है।
पंचकुईया मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार
शोक संदेश के अनुसार राकेश ठाकुर व सुश्री उषा ठाकुर (मंत्री- पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व, मप्र शासन) की माताजी व स्व.बाबूसिंह ठाकुर की धर्मपत्नी शांति देवी ठाकुर (94 वर्ष) का देवलोकगमन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार को निज निवास 115 सी-संगम नगर, इंदौर से निकलेगी। जो दोपहर 01 बजे पंचकुईया मुक्तिधाम जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.