खंडवा में बुधवार को 19 नए संक्रमित मिले, तीसरी लहर में संक्रमितों का आंकड़ा 150 के पार हो गया है। 17 वर्षीय कॉलेज स्टूडेंट को हॉस्पिटलाइज किया गया। हिंदूजा हॉस्पिटल में इलाज के समय सैंपल लिया और डिस्चार्ज के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दो दिन से होम आइसोलेशन में थी, अचानक घबराहट हुई तो परिवार वाले अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों के मुताबिक, किशोरी डिप्रेशन के कारण घबरा गई थी। ऑक्सीजन सेचुरेशन डाउन हो गया था, अब वह स्वस्थ है।
17 वर्षीय किशोरी सिविल लाइन स्थित सौमित्र नगर की निवासी है। वह कॉलेज स्टूडेंट है, परिवार वालों ने बताया, हीमोग्लोबीन की कमी के कारण वह बीमार हो गई थी। हिंदूजा हॉस्पिटल में इलाज कराया, जहां भर्ती रहने के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड टेस्ट के लिए सैंपल ले लिया था। कल उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराने पर पता चला कि कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर उसे होम आइसोलेट किया।
किशोरी घबरा गई थी, अब स्वस्थ है
जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि, 17 वर्षीय किशोरी को आज बुधवार शाम 4.30 बजे जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर पर भर्ती किया। यह पहला संक्रमित है, जो हॉस्पिटलाइज है। किशोरी घबरा गई थी, इससे ऑक्सीजन सेचुरेशन कम हो गया था। एक्सपर्ट पैनल ने चेकअप कर इलाज शुरु कर दिया। अब वह पूरी तरह स्वस्थ है। हम लोग सलाह देते है कि, कोई भी संक्रमित घबराएं नहीं, कोरोना से जंग जीतना आसान है।
कॉलेज में इंटर्नल एक्जाम, संक्रमित हुई तो घबरा गई
कॉलेज में इंटर्नल एक्जाम चल रहे थे। हालांकि, हमने कॉलेज वालों को बता दिया कि वह कोरोना संक्रमित है। आज दोपहर को वह हल्की धूप में पढ़ाई कर रही थी, तभी अचानक उसे घबराहट हो गई। भला हो कि, हम थोड़ी दूर बैठकर ही उसकी निगरानी कर रहे थे। तत्काल कोविड केयर सेंटर को सूचना दी। अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टरों ने भर्ती कर लिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.