खंडवा में BJP पार्षद पर हत्या का केस:कांग्रेस के पूर्व पार्षद की पत्नी को इतना पीटा कि मौत हो गई; रिश्ते में है भतीजा

खंडवा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आरोपी पार्षद पवन गोस्वामी। - Dainik Bhaskar
आरोपी पार्षद पवन गोस्वामी।

कांग्रेस नेता प्रकाश गोस्वामी की वृद्व पत्नी पूनम की हत्या करने वाले भाजपा पार्षद पवन गोस्वामी के खिलाफ मोघट रोड पुलिस ने मंगलवार रात को हत्या का केस दर्ज किया है। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मारपीट से आई चोंटो के कारण पूनम की तबीयत बिगड़ती चली गई और उनकी मौत हो गई। पुलिस पार्षद को गिरफ्तार करने रात में उसके घर भी पहुंची लेकिन वह नहीं मिला।

मोघट थाने में वार्ड 37 (सिंधू सम्राट दाहिरसेन वार्ड) के पार्षद पवन गोस्वामी के खिलाफ प्रकाश व उनकी पत्नी पर मारपीट व धमकियां देने का केस दर्ज था। घायल पूनम को गोस्वामी ने इस कदर मारा था कि मारपीट से उनकी कूल्हे, कमर, कंधे में चार जगह की हड्डियां टूट गई। 18 दिन तक उनका इंदौर के अस्पताल में इलाज चला, जहां पूनम ने 21 जनवरी को दम तोड़ दिया था। पार्षद पवन गोस्वामी पर कांग्रेस ने हत्या का केस दर्ज कराने अंतिम संस्कार से पहले सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन भी किया था। मंगलवार को मोघट पुलिस को पूनम की पीएम रिपोर्ट मिली। जिसके आधार हत्या की धाराएं बढ़ाई गई।

रिश्ते में मृतका का भतीजा लगता है आरोपी पार्षद

मृतिका पूनम के पति प्रकाश गोस्वामी कांग्रेस नेता के साथ पूर्व पार्षद भी है। रिश्ते में आरोपी पार्षद पवन इनका भतीजा लगता हैं। दोनों का घर आस-पास है। इनके बीच पुराना विवाद चला आ रहा है। 3 जनवरी की रात प्रकाश घर से बाहर निकले तो पवन उनके सामने से गुजरा। इनके बीच घूरकर देखने की बात पर विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में काउंटर केस भी किया। हालांकि, प्रकाश का कहना है कि उनकी ओर से मारपीट नहीं की गई। पवन को सिर्फ देख लिया इसी बात पर उसने हमें पीटना शुरू कर दिया। पत्नी बचाने आई तो उन्हें इतना पीटा कि वह मर गई।

खबरें और भी हैं...