प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री सखाराम देवकरण पटेल निवासी एलआईजी कॉलोनी का बुधवार इलाज के दौरान निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 11.30 बजे राजा हरिशचंद्र मुक्तिधाम पर किया जाएगा। पटेल ने अपना पहला चुनाव 850 रुपए खर्च कर जीता था। उनकी छवि ईमानदार मंत्रियों की रही है। वे 1977 से 1980 तक राजस्व, भू-अभिलेख, बंदोबस्त, नापतौल, प्रिटिंग प्रेस एवं राहत, महाविद्यालय एवं स्कूल शिक्षा, अनुसूचित कल्याण मंत्री रहे।
उन्होंने ऑल इंडिया ब्यूरो ऑफ पार्लियामेंट्री स्टडीज ग्रुप में वर्ष 1982 में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया। मप्र अनुसूचित जाति के लिए पृथक संचनालय तथा चलित विशेष न्यायालयों की स्थापना, मप्र में प्रत्येक जिले में पुलिस प्रकोष्ठों की स्थापना, अंतर जातीय विवाह और राहत योजना, कोटवारों को किसानों से अदाव प्रथा समाप्त कर प्रतिमाह वेतन निर्धारित करने में उनका योगदान रहा। वे पंधाना की अजा विधानसभा सीट से 1972 से 1977 भारतीय जनसंघ, 1977 से 1980 तक भारतीय जनतापार्टी और 1980 से 1985 तक भारतीय जनता पार्टी से निर्वाचित हुए। उन्होंने धार्मिक पुस्तकें भी लिखी। जिनमें सिंगाजी दर्शन और दादा धूनी वाले प्रमुख हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.