पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पेंशनर्स एसोसिएशन मप्र जिला शाखा खंडवा की बैठक पिछले दिनों हुई। इसमें खंडवा, पुनासा, मुंदी, पंधाना, खालवा, हरसूद के पेंशनर्स ने अपनी मांगों एवं समस्याओं पर मंथन किया। अध्यक्षता कैलाश कनेसरा ने की। सुरेंद्र गीते ने कहा मुख्यमंत्री किसानों कर्मचारियों को उनका हक दे रहे है हमें भी 5 प्रतिशत डीए की घोषणा करे। जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा हम अभी 13 प्रतिशत डीए पीछे चल रहे है। इसके अलावा 32 एवं 27 माह के डीए का एरियर्स भी बाकी है। हमने अभी विधायक एवं सांसद से अनुशंसा पत्र भी अपनी मांगों का मुख्यमंत्री को भेजा है। पीएन यादव ने कहा पेंशनर्स को चिकित्सालयों में निःशुल्क दवाइयां नहीं दी जाती है, पेंशनर्स के आयुष्मान कार्ड बनना चाहिए। जुम्माखांन ने सभी पेंशनर्स के पहिचान पत्र बनाने की मांग की। बैठक को आनंद तोमर, सुरेंद्र काजले, हरिराम प्रजापति, आशाराम पटेल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर मोतीलाल कुरिया, रूपचंद मोरे, तुलसीराम कुशवाह, भालचंद सोहनी, सीएल राजोरिया, डॉ.एनआर गौर, एमएल अरझरे, डॉ.केसी वर्मा, एमएस सोलंकी, काशीराम सोनी, मोहनलाल खनवे, टीसी ढाल, केएस तंवर, तपिराम तिरोले, भवानीशंकर मुजमेर, शरद गंगराड़े, बलवंत मंडलोई, कोमलसिंह तंवर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
पॉजिटिव- आज कई प्रकार की गतिविधियां में व्यस्तता रहेगी। साथ ही सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। आप किसी विशेष प्रयोजन को हासिल करने में समर्थ रहेंगे। तथा लोग आपकी योग्यता के कायल हो जाएंगे। कोई रुकी हुई पेमेंट...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.