ओवरब्रिज से युवती ने लगाई छलांग:ठग ने खाते से 98 हजार उड़ाए; बहन की शादी के लिए जमा किए थे; पुलिस ने नहीं सुनी, तो खुदकुशी की कोशिश

खंडवाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
युवती की हालत गंभीर है। - Dainik Bhaskar
युवती की हालत गंभीर है।

खंडवा में गुरुवार को युवती रेलवे ओवरब्रिज से 40 फीट नीचे पटरियों पर कूद गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब 40 फीट नीचे रेलवे पटरी पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन ठग ने एटीएम का पिन पूछकर खाते से 98 हजार रुपए उड़ा दिए। ये पैसे पिता ने बड़ी बहन की शादी के लिए जमा किए थे। उसने पुलिस में भी शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर वह आहत हो गई।

युवती का नाम मनीषा परमार (21) निवासी गांव छोटी बोरगांव है। वह स्कूटी (एमपी 12 एमडब्ल्यू 3673) पर सवार होकर एसएन कॉलेज की तरफ से बस स्टैंड की ओर आ रही थी। तभी ओवरब्रिज के पाथवे पर स्कूटी रोकी और रेलवे पटरी पर कूद गई। मौके पर रेलवे पुलिस ने युवती को देख डायल 100 को सूचना दी। डायल 100 वाहन युवती को लेकर जिला अस्पताल लेकर आए। यहां हालत गंभीर है।

जॉब सर्च कर रही थी

पता चला है कि युवती एक दिन पहले ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई थी। गूगल पर जॉब सर्च कर रही थी, तभी ठग ने फोन कर एटीएम नंबर लिया। बैंक खाते 98 हजार रुपए निकाल लिए। रुपए बड़ी बहन की शादी के लिए जमा कर रखे थे। हताश युवती ने मजदूर मां-बाप को लेकर पुलिस में शिकायत की। घटना के समय मां-बाप बैंक से स्टेटमेंट निकाल रहे थे।

पिता परिमाल सिंह यादव अशोकनगर जिले के रहने वाले हैं। करीब 12 साल से खंडवा स्थित अजय एग्रो मिल में मजदूरी करते हैं। मनीषा एमएलबी स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा है। वह नौकरी की जिद करती थी। बिना बताए उसने बुधवार शाम नौकरी के लिए किसी से फोन पर बात की। उसने एटीएम नंबर मांगा। इसके बाद बैंक से 98 हजार रुपए कटने का मैसेज मिला। बेटी ने तुरंत मां को ये बात बताई बताया। मैं ड्यूटी पर था, दोनों ने मुझे बताया तो हम थाना पदमनगर गए। जहां शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद मैंने खाते में बचे करीब 70 हजार रुपए एटीएम से निकाल लिए।

युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मजदूर मां-बाप की 5 बेटियां, मकसद- पढ़े-लिखे
पिता परिमालसिंह ने बताया कि उनकी पांच बेटियां हैं। फैक्ट्री में रहकर ही पत्नी बिरमा के साथ रात-दिन काम करते हैं। मेहनत का पैसा मिले और बेटियां पढ़-लिख जाएं। खंडवा स्कूल आने के लिए उन्हें स्कूटी खरीदकर दी। ऑनलाइन पढ़ाई की बारी आई, तो दोनों बेटियों को मोबाइल खरीदकर दिए। बड़ी बेटी निशा की सगाई हो चुकी है। फरवरी में शादी होना है, जिसके लिए पैसे जमा कर रखे थे।

घटना के समय मां-बाप बैंक में थे
मनीषा की मां बिरमा ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। वह सुबह से खंडवा में थे। थाने के बाद दो बार एसपी ऑफिस गए। जहां बैंक स्टेटमेंट लाने को कहा, तो हम बॉम्बे बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफिस इंडिया आए। यहां मेरे पति ने अंदर जाकर बैंक के अधिकारी से बात की, तभी मैं और बेटी बाहर कुर्सी पर बैठे थे। वह अचानक उठकर बाहर चली गई। डेढ़ घंटे बाद पुलिस का फोन आया कि बेटी पुल से नीचे गिर गई है।