जिले में बुधवार विभिन्न स्थानों पर बारिश हुई। शहर में करीब आधा घंटे जोरदार बारिश हुई। शहर में अब तक 209 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है। जबकि पिछले साल इस अवधि में 459.0 बारिश हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार 1 जून से अब तक 860.4 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल इस अवधि में जिले में 1427 मिमी बारिश हो चुकी थी।
तीन दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बुधवार तेज बारिश के कारण पंधाना-दीवाल क्षेत्र के नालों में बाढ़ आ गई। रपटे पर पानी बहने लगा। मौसम विभाग ने खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी व आलीराजपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।
पंधाना : 20 दिन बाद गिरा पानी
बुधवार पंधाना में करीब डेढ़ घंटे तेज बारिश हुई। लंबे अंतराल के बाद बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली। बारिश से पंधाना की सड़कों पर पानी बह निकला। समीपस्थ ग्राम दीवाल में नाले सड़कों के ऊपर से बहने लगा। सड़कों की दुकानों में पानी भर गया। हवा- आंधी नहीं होने के कारण किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। करीब 20 दिनों के अंतराल के बाद रविवार देर रात पहली बार बारिश हुई थी।
बोरगांव बुजुर्ग में एक घंटे तक हुई बारिश, फसलों को राहत
बुधवार को सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक 1 घंटे अच्छी बारिश हुई। इससे फसलों को बढ़ने में फायदा मिलेगा। किसानों के अनुसार इस समय फसलें करीब 25 दिन से अधिक की हो गई है। साथ ही उनमें कोलपा चलाकर एवं उर्वरक खाद के बाद फसलों को तेज पानी की आवश्यकता थी। जो कि बुधवार की बारिश से पूरी हुई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.