खंडवा में सिरफिरे ने नर्सिंग छात्रा का रास्ता रोक लिया। उसने छात्रा के सिर पर फूल बरसाए, फिर बोला-धर्म परिवर्तन कर शादी करो। उसने छात्रा का हाथ पकड़कर जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया। आरोपी बाइक की स्पीड़ बढ़ाता इससे पहले छात्रा कूद गई और शोर मचा दिया। भीड़ जमा होने पर आरोपी भाग निकला। मामला शहर के एसएन कॉलेज स्थित इंदिरा चौक का है। हिंदू संगठन छात्रा को कोतवाली लेकर पहुंचे। यहां आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया।
बंदूक, पिस्तौल की फोटो भेजकर धमकाता था...
छात्रा ने बताया - मैं शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हूं। सोमवार दोपहर 3 बजे मैं अपने घर आशापुर जा रही थी। गांव का ही मोनू उर्फ जांबाज मंसूरी एक साल से परेशान कर रहा है। जब मैं हरसूद कॉलेज में पढ़ती थी, तब भी वह पीछा कर रास्ता रोकता था। वह शादी के लिए दबाव डालता था। मैंने अपने परिवार को भी ये बात बताई थी। मेरे परिजनों ने आरोपी के पिता पीरू मंसूरी के घर जाकर शिकायत भी की थी। कुछ दिन पहले आरोपी ने मेरा मोबाइल नंबर किसी से ले लिया। वो मुझे वाट्सऐप पर मैसेज करने लगा। कहता है शादी कर लो, वरना परिवार को जान से मार दूंगा। उसने कई बार बंदूक और पिस्तौल हाथ में थामे हुए फोटो भेजे और धमकाया कि धर्म परिवर्तन करके शादी कर लो, नहीं तो गोली मार दूंगा। पिछले महीने भी उसने खंडवा आकर रास्ता रोक लिया था, तब मुंह पर एसिड फेंकने की धमकी दी थी।
भीड़ को देख स्पीड में भागा आरोपी
थाना कोतवाली पहुंचे एक ऑटो ड्राइवर ने बताया कि युवती ने शोर मचाया, तभी हम उसके पास गए। इतने में आरोपी भाग निकला। वह हरसूद रोड की तरफ तेज स्पीड से बाइक भगाते हुए निकला। थोड़ी से चूक हो गई, वरना उसे दबोच लेते। इधर, जानकारी मिलते ही हिंदू स्टूडेंट आर्मी के माधव झा, अमिनेष जोशी घटनास्थल पर पहुंचे और छात्रा को थाने लेकर आए। हिंदू जागरण मंच के अनीष अरझरे ने घटना की जानकारी ली और थाना प्रभारी बीएल अटोदे से कार्रवाई की मांग की।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.