नगर निगम चुनाव में ऐतिहासिक हार के बाद कांग्रेस को इस बात का संतोष है कि उसने पंचायत चुनाव में बेहतर परफार्मेंस किया। जिले के प्रभारी एवं खातेगांव विधायक कैलाश कुंडल ने रविवार को गांधी भवन में नेताओं की बैठक ली। जिसमें यह संवेदना मीडिया के समक्ष बयां की। दरअसल, बैठक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर थी। कोई रणनीति तो बन नहीं सकीं लेकिन प्रभारी कुंडल इस बात से संतुष्ट दिखें कि एक सूचना पर सारे नेता एकजुट हो गए।
विधानसभा चुनाव को लेकर करीब 15 माह बाकी है। इतने ही दिन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार चली थी। प्रदेश कांग्रेस संगठन ने दो दिन पूर्व ही जिले वार चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की थी। खंडवा का प्रभारी खातेगांव विधायक कैलाश कुंडल, सहप्रभारी राहुल चौहान को बनाया गया। वे रविवार को खंडवा आए, यहां गांधी भवन में जिला स्तरीय बैठक ली। बैठक सामान्य चर्चा पर आधारित थी लेकिन नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन करने में कोई कसूर नहीं छोड़ी।
इस दौरान लोकसभा के नेता राजनारायणसिंह पुरनी, जिलाध्यक्ष ओंकार पटेल, बल्ली मिश्रा, आशा अमित मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य नानकराम बरवाहे, जितेंद्रसिंह धारकवाड़ी, नारायणसिंह तोमर, मनोज भरतकर, छैगांवमाखन जपं अध्यक्ष महेंद्रसिंह सावनेर, खंडवा जपं अध्यक्ष प्रतिनिधि रामपालसिंह सोलंकी, उत्तमपालसिंह पुरनी, कुंदन मालवीय, रणधीर कैथवास, रिंकू सोनकर, आदिवासी नेता सचिन बारे, छाया मोरे, मुकेश दरबार, विकास व्यास आदि मौजूद थे।
बंद कमरे में दो-दो नेताओं से चर्चा
जिले के प्रभारी कैलाश कुंडल ने शहर अध्यक्ष वाले कमरे में दो-दो नेताओं से चर्चा की। विधानसभा वार फीडबैक लिया और समस्या-सुझाव जाने। चर्चा बंद कमरे में हुई तो कमरे के बाहर नेता लोग शक्ति प्रदर्शन करने लगे। बाहर लाइन लग गई, दिग्गज नेता अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इधर, प्रभारी कुंडल ने कहा, हम कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे। खंडवा जिले की चारों सीट जीतेंगे।
जिलाध्यक्ष के चप्पल चोरी हो गए
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओंकार पटेल लंबे समय से अस्वस्थ थे। स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद वे अब पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होने लगे है। रविवार को वे बैठक में आए तो गांधी भवन से उनके चप्पल चोरी हो गए। डॉक्टर की सलाह पर वह मेडिकली चप्पल पहन रहे थे। काफी देर तक वह नंगे पैर घूमते रहे। बाद में बाजार जाकर नये चप्पल खरीदें।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.