• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Madhya Pradesh Love Jihad | Hindu Nurse Sexually Abused By Hardware Engineer Amjad Khan In Khandwa

खंडवा में लव जिहाद, अमजद बना राहुल:शादीशुदा हार्डवेअर इंजीनियर ने नर्स से दोस्ती की, दो साल से यौन शोषण; अब बोला- धर्म बदल लो, शादी कर लूंगा

खंडवाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

खंडवा में लव जिहाद का मामले सामने आया है। यहां अमजद खान नाम के हार्डवेअर इंजीनियर ने राहुल शर्मा बनकर एक नर्स से दोस्ती की। प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और दो साल से यौन शोषण करता आ रहा है। शादी की नौबत आई तो नर्स युवती को पता चला कि वह राहुल शर्मा नहीं, बल्कि घासपुरा का अमजद है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अमजद को पुलिस ने हिरासत में लेकर लव जिहाद की धाराओं में केस दर्ज किया है।

यह मामला मोघट रोड थाने का है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता एक अस्पताल में काम करती है। जबकि, अमजद कम्प्यूटर हार्डवेअर इंजीनियर है। इनकी मुलाकात दो साल पहले अस्पताल में तब हुई जब राहुल कम्प्यूटर सुधारने वहां पहुंचा। दोनों का परिचय हुआ, तभी अमजद ने पीड़िता के खिलाफ षड्यंत्र रचना शुरू कर दिया। उसने अपनी पहचान छुपाई और खुद का नाम राहुल शर्मा बताया। पीड़िता ने हिंदू समझ उससे दोस्ती कर ली।

अमजद पीड़िता से लगातार बात करते रहा और उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। उसे शादी का वादा कर उसका यौन शोषण भी किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम व दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

मैं शादी कर लूंगा, बस तुम्हें धर्म बदलना होगा

पीड़िता का आरोप है कि शादी के लिए कहा तो अमजद पहले तो आनाकानी करने लगा। जब उसके बारे में युवती ने अपने स्तर पर जानकारी निकाली तो पता चला कि वह राहुल नहीं अमजद है। असलियत जानने के बाद पीड़िता व अमजद के बीच विवाद हुआ। तब अमजद ने पीड़िता से कहा कि मैं दूसरी पत्नी भी रख सकता हूं। तुमसे शादी कर लूंगा। बस तुम धर्म बदल लो।

खबरें और भी हैं...