ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची और 100 टन वजनी मूर्ति लगाने के लिए ओंकार पर्वत पर 54 फीट ऊंचे पेडस्टल का निर्माण शुरू हो गया है। विस चुनाव के पहले यानी सितंबर तक काम पूरा करने का लक्ष्य है। ओंकारेश्वर में बस स्टैंड के पास से ओंकार पर्वत तक पहुंचने के लिए डेढ़ किमी का रास्ता ऊबड़-खाबड़ है। इसके बाद आधा किमी तक सीमेंट की सड़क बन गई है।
पुल का निर्माण लंबे समय से रुका हुआ है। इस वजह से यहां बने रपटे से आना-जाना किया जा रहा है। 28 हेक्टेयर में मूर्ति के अलावा शंकराचार्य संग्रहालय, आचार्य शंकर अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान, आवासीय परिसर (शंकर निलयम), परियोजना सूचना केंद्र, अद्वैत वन तथा अभय घाट, संन्यास मंदिर एवं गुफा मंदिर का जीर्णोद्धार होगा। हाई स्क्रीन थियेटर, लेजर लाइट वॉटर एंड साउंड शो, नौका विहार, विविध भाषाओं में मेडिटेशन सेंटर भी रहेगा। इसके अलावा भी धर्म, अध्यात्म से जुड़ी गतिविधियां होंगी। नौका विहार के लिए भी गड्ढा खोद दिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.