पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हर-हर गंगे घर-घर गंगे अभियान के तहत ग्राम सालई में ग्राम समृद्धि गायत्री दीपयज्ञ हुआ। इसमें शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि राहुल नामदेव ने गंगा गायत्री व गीता को घर की पूजा स्थली के साथ जीवन में रखने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर उन्होंने गांव को स्वच्छ रखकर आदर्श बनाने का संकल्प दिलाया।
मौजूद लोगों ने ग्राम को नशामुक्त आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में भी प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को बाल संस्कार व वर्तमान शिक्षा संबंधी जानकारी देते हुए गायत्री परिवार जिला समंवयक बृजेश पटेल ने कहा कि उज्जवल भविष्य की शुरुआत बचपन से ही आरंभ की जाना चाहिए। अमर शहीद भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, खुदीराम बोस, महात्मा गांधी, पंडित मदन मोहन मालवीय, गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य विवेकानंद सहित देश के अन्य महापुरुषों का जीवन चरित्र आप उठाकर पढेंग़े तो पाएंगे कि उनमें बचपन से ही देश धर्म समाज और अपने देशवासियों के प्रति कल्याण समृद्धि और ज्ञान शिक्षा आदि के जो संस्कार थे उसी की बदौलत उन्होंने वह आश्चर्यजनक कार्य अपने जीवन काल में किए हैं जो इतिहास में तो अमर है ही साथ ही हमें हमेशा मार्गदर्शन के साथ-साथ उर्जा भी प्रदान करते हैं।
आयोजन में सुखपाल सिंह पवार, मोहन सिंह चौहान, अचल सिंह यादव, भैरो सिंह चौहान, मुकेश मालवीय, कुमारी पूर्णिमा पवार, सलाई से डॉक्टर जीवन शर्मा, हवसीलाल रघुवंशी, महेंद्र चौहान, कैसून से कैलाश सिंह चौहान, गजवाड़ा से अजय व शुभम सहित अन्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में दंपत्ति शिविर भी हुआ। इसमें 30 अखंड ज्योति, 30 युग निर्माण, 30 प्रज्ञा अभियान बुलाने का संकल्प भी आयोजन के दौरान लिया। कन्याओं को पीत वस्त्र प्रदान किए गए। कन्याओं का मंडल गठन कर मंत्र लेखन पुस्तिका वितरित की गई।
पॉजिटिव- आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा कुछ समय से चल रही परेशानियों का हल निकलेगा। आप एक नई ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। अगर किसी कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल र...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.