पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत पदमकुंड वार्ड की दुबे कॉलोनी में सप्ताहभर कार्यक्रम किए। इस दौरान युवा वाहन रैली और मातृशक्ति राम रथ यात्रा निकाली। ओम चौक भीलट देव मंदिर में भजन, शीतला माता मंदिर में रामजी की आरती, कॉलोनी के श्री बड़केश्वर हनुमान मंदिर में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसी तरह छोटा आवार के विश्वेश्वर महादेव मंदिर में श्री रामजी- शिवजी की आरती, मल्हार चौक पर भारतमाता की आरती, जय हिन्दू राष्ट्र चौक पर रामजी की आरती, शकर चौक से प्रभात फेरी निकाल कर शंकर मंदिर में भजन किए। इसमें मातृशक्ति प्रमुख ममता सेन, पार्षद शारदा आव्हाड़, रश्मि गौर, सोनाली ढाकसे सहित बस्ती की मातृशक्ति छमा प्रजापति, गायत्री गुप्ता, मनीषा गंगराड़े, किरण कैशनिया, रश्मि श्रीवास, भारती राठौर, सीमा मंडवाल, कीर्ति गंगराड़े, माया प्रजापति, साधना अत्रे, डॉली नागनपुरी, चिंता राठौर, सुशीला गौर, रुक्मिणि राठौर, लक्ष्मी सेन, काजल यादव, दिशा यादव, निर्मला दराडे, भगवती मंडवल, लता सावनेर, उमा गौर, अन्नू श्रीवास, साधना सोनी, निर्मला परदेशी, भारती परदेशी, ममता सावनेर, खुशबू लाड़, शानू वर्मा, शीतल आदिवाल, गीता डोंगरे, माया पटेल, जया यादव, स्रीमा यादव, अनिता मंडलोई, भाग्यश्री बावने, भगवत विश्वकर्मा, कृष्णा चौबे, माया योगी, हंसा गुर्जर सहित वार्ड की समाज जागरण में सक्रिय मातृशक्ति उपस्थित रहीं। बस्ती संयोजक रविंद्र आव्हाड़, उत्सव समिति के मोनू गौर, सतीश वर्मा, शिवम सावनेर, नीलेश रील, बंटी सेन, राहुल पाटीदार, महेश नागनपुरी, रवि वर्मा, प्रदीप जगताप, भावेश बावने ने सहयोग किया।
पॉजिटिव- आप अपने व्यक्तिगत रिश्तों को मजबूत करने को ज्यादा महत्व देंगे। साथ ही, अपने व्यक्तित्व और व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ना और सेवा कार्य करना बहुत ही उचित निर्ण...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.