प्रदेश के जिन जिलाें में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम है वहां एक जून से अनलॉक होना शुरू हो जाएगा। इस मापदंड को खंडवा जिला भी पूरा कर रहा है। क्योंकि यहां कोरोना की संक्रमण दर 3.16 प्रतिशत है। वहीं प्रदेश में 7.89, जबकि रिकवरी रेट क्रमश: 96.27 और 95 फीसदी है। हालांकि 30 मई को होने वाली जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक नहीं हो पाई।
मंत्री विजय शाह का कहना है 31 मई सोमवार को अनलॉक पर चर्चा करेंगे। इधर, रविवार को दूसरे दिन जिले में केवल एक पॉजिटिव मरीज मिला। फिलहाल जिले में 56 एक्टिव केस है। इसमें से 30 जिला अस्पताल के आइसोलेशन व 19 मरीज होम आइसोलेट होकर इलाज करा रहे हैं।
अस्पताल में खाली बेड : आइसोलेशन वार्ड के आईसीयू के 60 बेड पर भर्ती 47 मरीज
कोरोना संक्रमण की कमी के कारण जिला अस्पताल के आइसोलेशन से लेकर कोविड केयर सेंटर व निजी हॉस्पिटल में मरीजों संख्या घट रही है। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के 60 बेड वाले आईसीयू में रविवार को केवल 47 मरीज भर्ती थे। जबकि ऑक्सीजन युक्त 300 बेड पर 28 मरीज भर्ती थे।
जो कुल 360 बेड की क्षमता का 21 फीसदी रहा। वहीं 300 बेड के कोविड (एमएलबी 100, हरसूद, खालवा, पंधाना और मूंदी के 50-50 बेड) केयर सेंटर में कुल 28 यानि 9.33 प्रतिशत मरीज थे। जबकि 47 बेड के निजी हॉस्पिटल में भर्ती 27 मरीजों का प्रतिशत 58.7 रही। कुल मिलाकर जिले के 706 बेड पर कोरोना के पॉजिटिव व संदिग्ध मरीजों की संख्या 130 यानि 18.41 फीसदी रही।
बीमारी से बचाव के लिए कोरोना गाइडलाइन का करें पालन
सोमवार को जिले में अनलॉक को लेकर चर्चा करूंगा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन के निर्देश आए हैं। सभी की सतर्कता से हम इस महामारी से बच सकते हैं। हमारी अपील है कि कोरोना गाइडलाइन का सभी को पालन करना चाहिए। तभी हम कोरोना पर जीत पा सकते हैं।
-विजय शाह, वन मंत्री
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.