खंडवा के कंजर मोहल्ला में देवउठनी ग्यारस को दो समुदायों के विवाद ने शहर की फिजा में जहर खोल दिया था। विवाद के बीच पथराव और आगजनी ने उपद्रव का जन्म लिया। विवाद का कारण हिंदू संगठनों ने क्षेत्र के मदरसे को अवैध बताते हुए सरकारी जमीन पर निर्माण करना बताया। तब से पुलिस और प्रशासन इसे तोड़ने की प्लानिंग कर रहा था। आखिरकार, बुधवार को मदरसा कमेटी के सदस्यों ने 4 फीट की दीवार तोड़कर अतिक्रमण हटाया।
मदरसा कमेटी के मदरसा में समाज के शफी मलानी का कहना है कि, मदरसे में समाज के बच्चें पढ़ाई करते है। समाज विशेष के लोगों ने इसके निर्माण को अवैध बताया था। राजस्व विभाग की टीम ने सीमांकन किया तो रास्ते से 4 फीट दीवार सरकारी जमीन पर पाई गई। राजस्व विभाग के अफसर निशान लगाकर चले गए थे। इसके बाद प्रशासन ने इसे तोड़ने की बात कहीं थी। आज मजदूरों को बुलाकर दीवार तोड़ दी। थोड़ा सा हिस्सा बचा है, जिसे कल पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा। हम नहीं चाहते कि, थोड़े से विवाद के कारण शहर की फिजा खराब हो।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.