• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • The District President Of Hindu Jagran Manch Reached The Police Station, Said An Attempt To Kill Me

जान से मारने का आरोप:हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष थाने पहुंचे, कहा- मुझे मारने का प्रयास

खंडवाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अनीष अरझरे शुक्रवार रात मोघट थाने पहुंचे। उन्होंने गुलशन नगर के वसीम खान और उसके दो साथियों पर जान से मारने का आरोप लगाया है। अरझरे का आरोप है कि मैं अपने एक साथी को छोड़ने घर जा रहा था तभी गुलशन नगर के पास बड़गांव भीला रोड पर एक युवक दौड़ता हुआ आया।

उसने कहा कि मुझे 3-4 लोग मार रहे हैं। लूटने का प्रयास कर रहे थे। मेरी जान बचाओ। मैं वहां पहुंचा तो आरोपी वसीम तेज गति से बाइक लाया और मुझे टक्कर मार दी। वसीम को पकड़कर पुलिस को सौंपा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।