वैक्सीन का टोटा !:खंडवा जिले में आज नहीं होगा वैक्सीनेशन; 7 दिन में सिर्फ बुधवार को हुआ था

खंडवा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जिले समेत पूरे प्रदेश में वैक्सीन की कमी बरकरार है। 5 दिन बाद बुधवार को वैक्सीनेशन हुआ, करीब 9 हजार लोगों को वैक्सीन लगी। अब गुरुवार को फिर अवकाश घोषित कर दिया है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि 15 जुलाई को खंडवा जिले के शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में कोविड टीकाकरण नही होगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि टीकाकरण करवाने के लिए टीकाकरण केंद्र पर नहीं पहुचें। टीकाकरण की आगामी तारीख अलग से बताई जाएगी।