• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Vicious History sheeter Father son Cheated People By Luring Them To Double The Money; Police Caught, 94 Thousand Rupees Came Out Of The Box

खंडवा में जादू का पिटारा...:हिस्ट्रीशीटर बाप-बेटे ने रुपए डबल करने का लालच देकर की ठगी; पुलिस ने पकड़ा, पिटारे से 94 हजार रुपए निकले

खंडवाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस ने शातिर बाप-बेटे से जब्त किया जादू का पिटारा, इसी से रुपए डबल करने का देते थे लालच। - Dainik Bhaskar
पुलिस ने शातिर बाप-बेटे से जब्त किया जादू का पिटारा, इसी से रुपए डबल करने का देते थे लालच।

खंडवा के ओंकारेश्वर क्षेत्र में जादू के पिटारे से लोगों को रुपए डबल करने का लालच देने वाले बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई बुधवार के दिन एसपी की स्पेशल टीम ने की, शातिर व हिस्ट्रीशीटर बाप-बेटे को घर पर दबिश देकर पकड़ा गया। जादू के पिटारे (लकड़ी का बॉक्स) से पुलिस ने 94 हजार रुपए की नगद राशि जब्त की है। दोनों मिलकर लोगों को रुपए डबल करने का लालच देते और रफू-चक्कर हो जाते थे।

SP विवेकसिंह की स्पेशल टीम में शामिल पुलिस इंस्पेक्टर ब्रजभूषण हिरवे के मुताबिक, मामला मांधाता थाना क्षेत्र के गांव इनपुन पुर्नवास का है। यहां का निवासी जुनैद अपने बेटे जिबराल के साथ मिलकर लोगों को रुपए डबल करने का लालच देकर ठगी करते थे। जुबेर पठान उस इलाकें का हिस्ट्रीशीटर भी रहा है। लोग उससे डरते भी थे और रुपए डबल होने के लालच में जादू के पिटारे में पैसे भी डाल देते थे।

पुलिस अधीक्षक को मिली शिकायत में एक फरियादी ने बताया कि, उससे करीब साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। दोनों बाप-बेटे लालच देते कि, आपके पैसे डबल हो जाएंगे। और यह पैसे मार्केट में भी आसानी चल जाएंगे। यकीन ना हो तो जादू के पिटारे से यह 4-5 हजार रुपए लो और मार्केट में खर्च करके आओ। लोग पैसे लेकर मार्केट जाते तो वह नोट चल जाते थे। इस तरह लालच में आकर एक-एककर कई लोगों ने पैसा दे दिया।

पुलिस हिरासत में आरोपी बाप-बेटे।
पुलिस हिरासत में आरोपी बाप-बेटे।

लकड़ी बॉक्स बना दिया जादू का पिटारा

पुलिस इंस्पेक्टर हिरवे ने बताया, दोनों बाप-बेटे ने मिलकर लकड़ी के एक बॉक्स को जादू का पिटारा बना दिया। पूरी तरह से कवर्ड बॉक्स के नीचे और ऊपर छेद कर रखा था। ताकि, वह नीचे से पैसा डाल और निकाल सकें। ऊपरी हिस्से से वह लोगों को पैसा निकालकर खर्च करने के लिए कहता था। पुलिस ने जादू के पिटारे को जब्त किया है। कुल 94 हजार 500 रुपए की राशि पाई गई।

खबरें और भी हैं...