जुलूस में लगाए 'सिर तन से जुदा...' के नारे:​​​​​​​खंडवा का VIDEO सामने आया; हिंदू नेता को मिली जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

खंडवा7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

खंडवा में मोहर्रम के जुलूस में 'सिर तन से जुदा...' के नारे लगे। बुधवार रात की इस घटना का VIDEO सामने आने के बाद पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ FIR की है। वहीं एक व्यापारी को भी जान से मारने की धमकी मिली है। व्यापारी ने नारे लगाने वाले युवक को पहचान कर उसके खिलाफ नामजद FIR दर्ज करा दी है। बता दे कि मुहर्रम के जुलूस के दौरान खंडवा के व्यापारी और ऑइल मिल मालिक अशोक पालीवाल को जान से मारने की धमकी मिली थी। व्यापारी ने वायरल वीडियो में अपना नाम सुनकर पुलिस को रिपोर्ट की। पुलिस ने पालीवाल की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खंडवा के व्यापारी को जाने से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने FIR दर्ज कराई है।
खंडवा के व्यापारी को जाने से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने FIR दर्ज कराई है।

VIDEO शहर के जय अंबे चौक का बताया जा रहा है। जैसे ही जुलूस यहां पहुंचा तो इसमें शामिल लोग विवादित नारे लगाने लगे। इसी जगह हिंदू संगठन के नेताओं द्वारा स्थापित महादेवगढ़ मंदिर है। विश्व हिंदू परिषद और महादेवगढ़ मंदिर प्रशासन ने VIDEO पर आपत्ति जताते हुए शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पहले भी थाने के अंदर लग चुके नारे

महादेवगढ़ मंदिर के संरक्षक अशोक पालीवाल ने बताया कि पहले थाने के अंदर 'सिर तन से जुदा...' के नारे लगाए जा चुके हैं। केस दर्ज हुआ था, लेकिन कठोर कार्रवाई नहीं हुई। यही कारण है कि जुलूस के अंदर फिर से यही नारे लगे। नारे लगाने वालों के साथ जो जुलूस निकालता है, उसके लीडर के खिलाफ भी केस दर्ज होना चाहिए। CSP पूनमचंद यादव ने बताया, आपत्तिजनक नारेबाजी करने वालों की पहचान की जा रही है। बता दें, एक माह पहले जलेबी चौक के पास जब दुकानों में आगजनी की घटना हुई थी, तब भी एक नेता और उसके साथियों ने कोतवाली थाने के अंदर ही यही नारे लगाए थे। हालांकि, उन पर उसी समय धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई थी।