ओंकारेश्वर के ओकार पर्वत पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के बाद वहां के रहवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। जिसके बाद प्रशासन के अधिकारी उक्त धरना समाप्त करवाने के लिए वहां रहवासियों से चर्चा की। इंदौर के विजय खंडेलवाल द्वारा लगाई गई याचिका के 2 वर्ष बाद फिर ओंकार पर्वत पर जिला प्रशासन के निर्देश पर 2 दिन पूर्व अतिक्रमण हटाया गया था।
अतिक्रमणकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर आंदोलन करने के लिए ज्ञापन दिया। आंदोलन के 24 घंटे के भीतर पुनासा एसडीएम चंद्रसिंह सोलंकी, नगर परिषद सीएमओ मोनिका पारधी, थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर आंदोलनकारियों से मुलाकात करने पर्वत पर पहुंचे। जहां शाम 7 बजे तक प्रशासनिक अधिकारी आंदोलनकारियों को समझाइश देकर धरना समाप्त करने की मांग कर रहे थे।
पार्षद अरुणा बाई, सुनील सोने जुगनू वर्मा आदि ने कहा कि स्थाई हल एवं रोजगार जब तक नहीं मिल जाता, तब तक हमारा आंदोलन समाप्त नहीं होगा। 45 डिग्री के तापमान में ओकार पर्वत पर पीड़ित परिवार भूखा प्यासा बैठा है। जिसमे महिलाए एवं बच्चे भी शामिल हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.