बेटी के सामने ट्रक ने पिता को कुचला, मौत:पत्नी से विवाद के बाद घर से निकला; सिर से गुजरा पहिया

बड़वाह (खरगोन)2 महीने पहले

खरगोन जिले के बड़वाह में बेटी के सामने ट्रक ने उसके पिता को कुचल दिया। पत्नी से विवाद के बाद वह घर से बाहर निकला ही था। सिर से ट्रक का पहिया गुजरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देखकर बेटी चीखीं, जिसके बाद परिजन घर के बाहर दौड़े। पति की ये हालत देख पत्नी बेसुध हो गई।

घटना महेश्वर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास की है। रविवार दोपहर को लोकेंद्र (35) पिता भगवान मकवाने का पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। कहासुनी धीरे-धीरे विवाद में बदल गई। इसके बाद लोकेंद्र नाराज होकर सड़क किनारे स्थित घर से बाहर निकल आया था।

लोकेंद्र इतना नाराज था कि बड़वाह की ओर से आ रहे आयशर ट्रक की ओर उसका ध्यान ही नहीं गया। ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद उसका सिर ट्रक के पिछले पहिए के चपेट में आ गया। इससे उसका सिर बुरी तरह कुचल गया। घटना के वक्त उसकी बड़ी बेटी निशा (9) घर के बाहर ही थी। पिता की दर्दनाक मौत देख बेटी की चीखें निकल गईं। लोकेंद्र कृषि उपज मंडी के सामने चाय का ठेला लगाता था।

पत्नी ने जैसे ही लोकेंद्र को देखा तो बेसुध हो गई।
पत्नी ने जैसे ही लोकेंद्र को देखा तो बेसुध हो गई।

पत्नी बोलीं-कैसे पालूंगी तीन बच्चों को
लोकेंद्र को देखते ही उसकी पत्नी सुनीता बेसुध हो गई। वह पति को देखकर बार-बार यही बोल रही थी कि मुझे क्या पता था ऐसा हो जाएगा, वरना कभी मैं उनसे कुछ बोलती ही नहीं। मैं उनकी सारी बातें सुन लेती, मुझे भी अपना पति प्यारा है। मैं इनके बिना अपने तीन बच्चों निशा(9),नंदनी(7), नक्ष(5) को कैसे पालूंगी।

भीड़ लगने से पहले भागा ट्रक ड्राइवर
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ने नीचे उतरकर देखा तो लोकेंद्र का सिर पूरी तरह फट चुका था। लोगों की भीड़ लगने से पहले ही वह गाड़ी वहीं खड़ी कर भाग गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लेकर आई। पुलिस घटना के बारे में परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने कहा-ड्राइवर की हो रही तलाश
थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि परिजनों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि घटना के करीब आधा घंटा पहले खाना खाने घर आया था। खाना खाने के बाद घर से जा ही रहा थे। इसी दौरान आयशर ट्रक की चपेट में आ गया। चालक मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है।