कुशल रणनीतिकार व भाजपा के तेज तर्रार नेता राजेश राम किशन जायसवाल अब जिले का दायित्व संभालेंगे। प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की सहमती व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर की अनुशंसा पर प्रदेश संयोजक मदन लाल राठौर ने राजेश जायसवाल को सहकारिता प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया हैं।
उल्लेखनीय है कि जायसवाल ने सक्रिय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई है। विभिन्न समाजों के लिए सिनेमाघर में निशुल्क कश्मीर फाइल्स का प्रदर्शन, दसवीं बाहरवीं के विद्यार्थियों को कॉल ऑटोमेटिक कॉल के ओर से प्रोत्साहन जैसे नवाचार भी किए।
ज्ञात रहे कि राजेश जायसवाल ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक के रूप में वर्तमान सहकारीता मंत्री अरविंद भदौरिया के साथ भी कार्य किया है। जायसवाल भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष के पद पर भी रहे थे। राजेश जायसवाल जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन को पूर्व संचालक के नाते सहकारिता क्षेत्र में कार्य करने का दीर्घ अनुभव होने से पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है।
वर्तमान में जिले में एक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित खरगोन, एक जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक मर्यादित खरगोन, 5 वृहत्ताकार साख सहकारी संस्थाएं, 57 सेवा सहकारी संस्थाएं, 120 आजा सेवा सहकारी संस्थाएं, 1 आदर्श लघु कृषक सेवा संस्थाएं, 16 विपणन सहकारी संस्थाएं होने के साथ ही अन्य प्रकार की समस्त सहकारी संस्थाएं मिलाकर कुल 2201 समितियां कार्यरत हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.