शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व बैंक की अकादमी उत्कृष्टता उन्नयन योजना (MPHEQIP) b IQAC के सहयोग से वाणिज्य विभाग द्वारा 29 नवम्बर 2022 को विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में सीए शशि मित्तल व अकाउंटेंट कस्लंटेंट मनीष पाटीदार ने व्याख्यान प्रस्तुत किया।
प्रथम मुख्य वक्ता मनीष पाटीदार ने विद्यार्थियों को टैली व अकाउंटिग विषय से अवगत कराया एवं भविष्य में ‘‘हमें कैसे और क्या करना है?‘‘ इस बारे में परामर्श दिया। द्वितीय वक्ता शशि मित्तल ने टैली एवं एकाउण्टिंग में व्यावसायिक लेखांकन से अवगत कराया।
सीए मित्तल द्वारा बताया गया कि मार्केट में प्रशिक्षित अकाउंटेंट की भारी मांग हैं, विद्यार्थी आयकर, जीएसटी एवं व्यावसायिक लेखांकन का व्यवस्थित प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त एक सम्मानजनक रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. आरएस देवड़ा प्राचार्य एवं संयोजक डॉ. एसडी पाटीदार विभागाध्यक्ष वाणिज्य ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन व अतिथि वक्ता का परिचय डॉ. सावित्री भगोरे व प्रोफेसर जेनुलउद्दीन शेख जिलानी द्वारा किया गया एवं आभार डॉ. सोनू वर्मा ने ज्ञापित किया। इसके साथ ही 200 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.