खरगोन। शहर के जवाहर मार्ग पर रविवार को लगने वाले हाट बाजार के स्थान परिवर्तन की मांग को लेकर शनिवार को सकल हिन्दू समाज ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।सभी नागरिक एकत्रित होकर पुराने कलेक्टर परिसर में स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर सौंपा।उन्होंने मांग रखी कि रविवार का साप्ताहिक बाजार का स्थान परिवर्तन किया जाए।इससे मार्ग पर आवगमन बाधित होता है। वहीं दुकाने अस्त-व्यस्त लगने से कई बार मार्ग पर जाम की स्थिति भी बनती है।पूर्व में जवाहर मार्ग के व्यापारी मार्ग पर लगने वाले बाजार का विरोध कर चुके है। आवागमन की समस्याएं के साथ ही घटनाओं का भी डर बना रहता है।सकल हिन्दू समाज संगठन के सदस्यों ने संबंधित बाजार को शहर से बाहर लगाने की मांग की। ताकि शहरी क्षेत्र की व्यवस्थाएं प्रभावित ना हो। ज्ञापन देने पहले सभी सदस्य नवग्रह मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। वहां से एसडीएम कार्यालय पहुंचे।इस संबंध एसडीएम मिलिंद ढोके ने कहा कि जल्द ही इस मामले को लेकर उचित कार्रवाई की बात कही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.