इंदौर के यादव नगर आंगनवाड़ी केंद्र पर मीजल्स और रुबेला से बचाव के लिए टीका लगाने का सुझाव देने के दौरान एएनएम से की गई मारपीट के मामले में पुलिस कार्रवाई से स्वास्थ्यकर्मी संतुष्ट नहीं हैं। सोमवार को जिला मुख्यालय पर एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ व न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मिशन संचालक के नाम सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपकर एएनएम के साथ मारपीट में शामिल महिलाओं के साथ पुरुषों पर भी एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई।
संघ की ममता हिरवे, वंदना भालसे, विजयलक्ष्मी शिंदे आदि ने बताया स्वास्थ्य कर्मचारी रीता श्रीवास्तव ने आंगनवाड़ी केंद्र पर एक महिला की गोद में मौजूद तीन साल के बच्चे को मीजल्स और रूबेला से बचाव के लिए टीका लगवाने के लिए सुझाव ही दे रही थी, तभी दो महिलाओं और एक पुरुष ने उन पर हमला कर दिया। चेहरे को नोचा, बाल खींचे और मारपीट की। संघ कर्मचारियों ने मांग की है कि दोषी पुरुष पर मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। ऐसा नहीं होने पर प्रदेश के 32 हजार स्वास्थ्यकर्मी मंगलवार से काम बंद करो आंदोलन को बाध्य होंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.