मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत मंगलवार को खाद्य विभाग ने गोगांवा, पीपलगोन, नांद्रा, धरगांव व मंडलेश्वर में दूध और दूध से बने उत्पादों की जांच की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एचएल आवास्या ने बताया कि गोगावां की जम-जेम डेयरी से दूध, मावा व दही के नमूने जांच के लिए संग्रहित किए हैं। पीपलगोन की सहकारी सांची दूध डेयरी, नांद्रा की सेवन हाई टेक डेयरी व धरगांव की नर्मदा श्री डेयरी से दूध के सैंपल लिए हैं।
इसी प्रकार मंडलेश्वर की कर्णनिका स्वीट्स से भी दूध का नमूना लिया है। संग्रहित किए गए नमूने जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजे हैं। जांच रिपोर्ट में अमानक स्तर के खाद्य पदार्थोंे मिले तो संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम में कार्रवाई होगी। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरआर सोलंकी व नरसिंह सोलंकी उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.