स्वच्छता की पाठशाला:निकाय स्तर पर हुई सफाईमित्रों की क्षमतावर्धन कार्यशाला

खरगोन11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारी को लेकर मंगलवार को नगर पालिका द्वारा राधाकुंज मांगलिक परिसर में स्वच्छता पाठशाला अंतर्गत सफाई मित्रों की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सफाई मित्रों की क्षमतावर्धन करना है। नगरपालिका के स्वच्छता अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि इस कार्यशाला में सफाई मित्रों के साथ ही सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी और स्वच्छता सहयोगी शामिल हुए थे।

स्वच्छता अधिकारी चित्ते ने बताया कि नपा द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष बेहतर स्थान पाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में नगरपालिका की रैंकिंग में गिरावट आई है। इसे सुधारने के लिए पिछले वर्ष की कमियों को दूर किया जा रहा है ताकि आगामी सर्वेक्षण में बेहतर अंकों के साथ अच्छी रैंक प्राप्त कर सके।

खरगोन नगर पालिका में 350 सफाई मित्र है जो इस कार्यशाला में शामिल हुए थे। एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान सभी सफाई मित्रों के साथ सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही उन्हें शहरवासियों को भी जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

खबरें और भी हैं...