आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने थामा कटोरा, मांगों के लिए किया प्रदर्शन जिले में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायकों के साथ ही बिजली कंपनी के आउटसोर्स, संविदाकर्मियों की हड़ताल जारी है। बुधवार को 6 दिवसीय केंद्रों की तालाबंदी कर एसडीएम कार्यालय परिसर में धरना दे रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हाथ में कटोरा लेकर भिक्षावृत्ति कर प्रदर्शन किया।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनुसुईया उदासी, आशा अमोदे, लक्ष्मी राठोर, रामश्री ठाकुर आदि ने बताया कि भिक्षावृत्ति में 100 रुपए की राशि मिली है। इस राशि के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं अपने पास से राशि एकत्रित कर प्रदेश सरकार को मनीआर्डर भेजेंगी।
प्रदर्शन से हम सरकार को बताना चाहते है कि हम बहनों की यह कमाई है। सरकार जो 300 रुपए वेतन दे रही है उससे गुजारा करना संभव नही है। हमारी मांग है कि हमें शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। जब तक नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन नहीं किया जाता, तब तक 18 हजार रुपए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व 9 हजार रुपए सहायिका को भुगतान किया जाए।
इसके अलावा हमें समान कार्य के लिए समान वेतन उपलब्ध कराया जाए। जिलेभर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निजी यात्री बस से लेकर बाइक या अन्य साधनों से धरना स्थल पहुंच रही है। तीन दिन में करीब 30 हजार रुपए से ज्यादा का आर्थिक नुकसान हो चुका है। धरना 28 जनवरी तक जारी रहेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.