गोगांवा तहसील के ठिबगांव में खसरा क्रमांक 373 रकबा पैकी रकबा 1 हेक्टेयर पर नूतन नगर खरगोन निवासी राजेश पिता चंद्रशेखर बड़ोले को 10 वर्षों के लिए स्वीकृत खनिज पट्टा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने 25 नवंबर को निरस्त कर दिया है।
खनिज अधिकारी सावन चौहान ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने पर 28 जुलाई को नोटिस दिया था। 30 दिन में जवाब नहीं दिया। इसके बाद कार्रवाई की गई। इसमें पट्टेधारी की शर्तों का पालन नहीं किया। इसमें 8 से ज्यादा नियमों का पालन नहीं किया गया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.