आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल:वेतनवृद्धि की मांग को लेकर रात में मोबाइल से रोशनी कर दिया धरना

मंडला4 महीने पहले

जमीनी स्तर पर शासन की योजनाओं से संबंधित अनेकों कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ता इन दिनों प्रदेश व्यापी हड़ताल पर हैं। इनका कहना है कि अनेकों कार्य के बदले इन्हें मात्र दो हजार रुपए मिलते हैं, जो आज की महंगाई के दौर में अपर्याप्त हैं। मंडला में भी आशा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट मार्ग में सरकार से अपनी मांग पूरी कराने के लिए धरने पर बैठी हैं।

आशा कार्यकर्ताओं का धरना रात में भी जारी है। धरनास्थल पर लाइट की व्यवस्था नहीं होने की वजह से इन्होंने मोबाइल की टॉर्च से रोशनी कर धरना जारी रखा हुआ है। ये प्रदेश सरकार से वेतनवृद्धि की मांग कर रही हैं। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हमसे 24 घंटे काम कराया जाता है, इसके बावजूद हमें सिर्फ दो हजार रुपए वेतन ही दिया जा रहा है। इतने कम वेतन से परिवार पालना संभव नहीं है। एएनसी से लेकर टीकाकरण तक स्वास्थ्य विभाग के पूरे कार्य कराए जाते हैं। आशा कार्यकर्ताओं को रीढ़ की हड्डी की उपमा दी जाती है। वेतन वृद्धि की मांग करते हुए उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...