अब नहीं थमेगी 16 बच्चों की धड़कन:सर्जरी के लिए हुए चयन, 57 बच्चों की हुई ईको जांच; 23 बच्चों का होगा ट्रिटमैंट

मंडला4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गुरुवार को जिला चिकित्सालय में हृदय रोग जांच शिविर आयोजित किया गया। जिला शीघ्र पहचान एवं हस्तक्षेप केंद्र की ओर से आयोजित शिविर में जबलपुर मेट्रो हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. केएल उमा माहेश्वर कार्डियोलॉजिस्ट एवं शिशु रोग सर्जन व उनकी टीम ने 57 हृदय रोगी बच्चों की ईको-कार्डियो मशीन से जांच की। इसमें 16 बच्चे हृदय रोग से पीड़ित मिले। इन बच्चों का मेट्रो हॉस्पिटल जबलपुर में नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।

18 बच्चे सामान्य, 23 का होगा फॉलो-अप

शिविर में 57 बच्चों की ईको जांच एवं रजिस्ट्रेशन हुआ। ईको जांच में 16 बच्चे सर्जरी योग पाए गए हैं। जिसमें 23 बच्चों का मेडिकल ट्रिटमैंट और फॉलो-अप के लिए निर्देशित किया गया। वहीं 18 बच्चे जांच में नॉर्मल मिले।

निःशुल्क होगा उपचार

सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह ने बताया कि सभी चयनित 16 बच्चों का शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। शिविर में सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह, सिविल सर्जन डॉ. केआर शाक्य, डीईआईसी प्रबंधक अर्जुन सिंह समेत अन्य चिकित्सक स्टाफ मौजूद रहा।

इन बच्चों की होगी सर्जरी

शिविर में 57 बच्चों की ईको जांच एवं रजिस्ट्रेशन हुआ। ईको जांच में 16 बच्चे सर्जरी योग पाए गए हैं। जिसमें आरोही उईके हृदयनगर, रियांशी उईके भैसादहा, दिव्यांन पटेल नरेलीमॉल, पूर्वी नंदएवर धतूरा नैनपुर, अर्चना यादव वार्ड नंबर 2, अमन पिपरिया नैनपुर, दिलेस्वामी साहू बदला बिछिया, देवांशी मार्को खजौली रैयत, भारती मिश्रा खमरिया नैनपुर, जिज्ञासा गिरी मक्के नैनपुर, वेदिका निवास, निधि यादव कोहका निवास, प्रीत जगहला मक्के नैनपुर, अवनी मरावी आमानाला, दीपांशु कोठी धनवाही घुघरी, अश्विन मरावी सूरजमानी नारायणगंज चयनित किए है।

खबरें और भी हैं...