• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Mandla
  • More Than 74 Thousand Voters Will Decide The Candidates, Voting Continues In 52 Gram Panchayats

मंडला की मवई जनपद पंचायत काउंटिंग:11 ग्राम पंचायतों के आए नतीजे, सबसे ज्यादा निर्दलीय विजेता; देखिए अपनी पंचायत की स्थिति

मंडला9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

करीब 7 साल के अंतराल के बाद मप्र में पंचायत चुनाव हो रहे हैं। जिले के मवई ब्लॉक में पंचायत चुनाव का मतदान हुआ। इस ब्लॉक की 52 ग्राम पंचायतों में 74614 मतदाताओं के लिए 154 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। यहां 796 पंच, 52 सरपंच, 16 जनपद पंचायत सदस्य और 2 जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोट डाले गए। मवई ब्लॉक में सुबह 3 बजे तक 66.86 प्रतिशत वोटिंग हुई। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से विजया लवकुश राय विजयी रही।

ग्राम पंचायतों के विजयी सरपंच

क्रमांकग्राम पंचायतविजेता सरपंचपार्टी के समर्थक
1जमगांवफादल सोनवानीनिर्दलीय
2टिकरियारमेश कुमार सैयामनिर्दलीय
3पखवारघूरन सिंह मरावीनिर्दलीय
4परसेलअनीता मसरामनिर्दलीय
5पौण्‍डीबहर मुण्‍डाबसंती मरावीनिर्दलीय
6मझगांवशांता बाईनिर्दलीय
7मवईहीरालाल धुर्वेनिर्दलीय
8मेढाशिवकुमार आयामनिर्दलीय
9सारसडोलीसुशीला धुर्वेकांग्रेस
10सुरजपुरानैनवती धुर्वेबीजेपी
11सुनहराउमेश्वरी धुर्वेनिर्दलीय

जनपद पंचायत के सदस्य

  • क्षेत्र क्रमांक 9 से संजू बोरिया
  • क्षेत्र क्रमांक 10- मनीषा मरकाम
  • क्षेत्र क्रमांक 11- इंद्र नारायण बघेल
  • क्षेत्र क्रमांक 12- सुलोचना मोंगरे
  • क्षेत्र क्रमांक 15- अनन्त सिंह राठौर

पेपर बदनले से रुका मतदान

मवई जनपद के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 और 7 के दो-दो मतदान केंद्रों में जिला पंचायत सदस्य पद का बैलेट पेपर बदल जाने से मतदान कार्य रुकने की जानकारी सामने आई है। क्षेत्र क्रमांक 6 के ग्राम पंचायत भाड़ा में दो बूथ में क्षेत्र क्रमांक 7 के बैलेट पेपर पहुंच जाने और क्षेत्र क्रमांक 7 अंतर्गत मेढ़ा पंचायत के दो बूथ में क्षेत्र क्रमांक 6 के बैलेट पेपर पहुंच जाने से कुछ देर के लिए मतदान रुक गया। जानकारी सामने आने के बाद मतदान केंद्रों में सही बैलेट पेपर पहुंचाए गए, जिसके बाद लगभग एक घंटे की देरी के बाद मतदान प्रारंभ हुआ।

मंडला की बिछिया जनपद पंचायत की वोटिंग LIVE:1 लाख 15 हजार से अधिक मतदाता करेंगे प्रत्याशियों का फैसला, वोटिंग जारी

खबरें और भी हैं...