मोहन टोला में सड़क हादसा:युवक का मंडला से जाते हुए बाइक अज्ञात वाहन से टकराई, मौके पर हुई मौत; एक घायल

मंडला4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

महाराजपुर थाना क्षेत्र के मोहन टोला में एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का नाम शिवराम कराम (33) निवासी मूड़ापार घंसौर जिला सिवनी बताया गया है। घायल शिवनंदन मरावी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

सोमवार रात ग्राम पौंडी बढार से शिवनंदन मरावी अपने साढ़ू भाई शिवराम कराम के साथ मंडला आये हुए थे। मंडला से लौटने के दौरान मोहन टोला के नजदीक उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन से टकराकर बेकाबू हो गई और झाड़ियों में जा घुसी।

इस दुर्घटना में शिवराम कराम की मौके पर ही मौत हो गई और शिवनंदन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां अब उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...