• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Mandla
  • Passenger Called On Dial 100 Giving Information, Died During Treatment At Jabalpur Medical College

निवास मार्ग में घायल मिला युवक:राहगीर ने डायल 100 पर सूचना देकर बुलाया, इलाज के दौरान जबलपुर मेडिकल कॉलेज में हुई मौत

मंडला4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

निवास मार्ग पर शनिवार देर रात सड़क किनारे घायल अवस्था में युवक मिला। युवक की जबलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की पहचान खिन्हा रिपटा निवासी वासु सोनी (28) पिता बाबा सोनी के तौर पर हुई है। वह रात को बाइक से मंडला से घर लौट रहा था।

घटना मंडला निवास मार्ग पर गांव खारी से बकौरी के बीच की है। शनिवार देर रात एक राहगीर ने पुलिस को डायल 100 पर बताया कि जंगल में एक अज्ञात घायल युवक सड़क किनारे में बेहोश अवस्था में पड़ा है। 100 डायल और सेवा कुटीर एम्बुलेंस मौके पहुंच कर घायल युवक को निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। स्वास्थ्य केंद्र में घायल युवक के प्राथमिक इलाज के बाद युवक को गंभीर स्थिति में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रविवार को इलाज के दौरान युवक का निधन हो गया।

बाइक नंबर से हुई युवक की पहचान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात को घायल युवक को लेने पुलिस मौके पर पहुंची थी। रात के अंधेरे में युवक की बाइक नजर नहीं आई। अगली सुबह नीचे खाई में बाइक नजर आई। बाइक के नम्बर के आधार पर युवक की पहचान वासु सोनी पिता बाबा सोनी निवासी खिन्हा रिपटा के तौर पर हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...