वार्षिक निरीक्षण के क्रम में मंगलवार को डीआईजी बालाघाट रेंज अनुराग शर्मा पुलिस लाइन पहुंचे। जिन्हें पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया। डीआईजी ने रक्षित केंद्र स्थित मैदान में आयोजित परेड की सलामी ग्रहण कर परेड का निरीक्षण किया। परेड के दौरान उन्होंने कहा कि अनुशासन पुलिस विभाग की रीढ़ है, इसे बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही परेड के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को शाबासी दी और पुरस्कृत भी किया।
बलवा ड्रिल का निरीक्षण
परेड निरीक्षण के बाद दंगों और झगड़ों के बीच पुलिस किस प्रकार से कार्य करें इसकी मॉक ड्रिल की गई। इसमें भीड़ पर कैसे काबू करें, अश्रू गैस के गोले कैसे दागे और लाठी चार्ज कैसे करें शामिल थे। इस दौरान किसी व्यक्ति या पुलिस बल को चोट लगने पर उसे किस तरीके से सुरक्षा के साथ अस्पताल पहुंचाया जाए इसका भी अभ्यास किया। डीआईजी ने मॉक ड्रिल का निरीक्षण कर सम्मिलित अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
ये रहे उपस्थित
परेड और मॉक ड्रिल के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र कंवर, एसडीओपी मंडला, अनुभाग अधिकारी पुलिस नैनपुर, निवास, बिछिया, डीएसपी राहुल कटरे, रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते, पीए रविंद्र लिल्हारे, थाना प्रभारी कोतवाली जनक सिंह रावत, महिला थाना प्रभारी, कंट्रोल रूम प्रभारी और अन्य थाना के थाना-चौकी प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
सैनिक दरबार का आयोजन
रक्षित केंद्र में सैनिक दरबार का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस डीआईजी ने पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों की सामूहिक और व्यक्तिगत समस्याओं को सुना एवं निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
रक्षित केंद्र और एसपी कार्यालय का निरीक्षण
पुलिस उप महानिरीक्षक ने रक्षित केंद्र के कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर आवश्यक साफ-सफाई और रखरखाव संबंधित दिशा-निर्देश दिए। लाइन के निरीक्षण के बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर संबंधित शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण
पुलिस उप महानिरीक्षक शर्मा ने प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, डीसीआरबी, डीएसबी, सीसीटीएनएस, टीए, ओएम, रीडर शाखा, वारंटसेल, वेतन शाखा, अपराध शाखा, शिकायत शाखा, जनशिकायत प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.