नाबालिग से दुष्कर्म का मामला:आरोपी को जमानत मिलने का महिलाओं ने SP से जताया विरोध, कार्यवाही की मांग

मंडला7 दिन पहले

बम्हनी थाना अंतर्गत एक गांव में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी के जमानत पर बाहर आ जाने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। वे आरोपी की पुनः गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे, और उन्होंने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा। गांव से बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने त्वरित कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसपी कार्यालय में धरना दे दिया।

जमानत में आया बाहर

दरअसल, 20 फरवरी को बम्हनी थाने में एक बालिका के साथ 15-16 वर्षीय नाबालिग द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को पकड़कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जिसके बाद उसे बाल सुधार गृह भेजा गया। जहां से उसे करीब आठ दिन बाद जमानत मिल गई।

कलेक्टर-एसपी से लगाई न्याय की गुहार

आरोपी के जमानत में बाहर आने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर और एसपी से मुलाकात की। जहां उन्होंने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस बीच ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह के आरोपी के बाहर आने से गांव में असुरक्षा का वातावरण बन गया है। उन्होंने कलेक्टर-एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

एसपी कार्यालय में दिया धरना

आक्रोशित ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन सौंपने के बाद वहीं कार्यालय में धरना दे दिया। उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण माने और धरना समाप्त कर अपने घर की ओर रवाना हो गए।

होगी नियमानुसार कार्यवाही

इस मामले पर एसपी यशपाल सिंह राजपूत का कहना है कि जमानत को निरस्त कराने आवेदन दिया जाएगा और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...