कान्हा टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र गढ़ी बफर में ईको विकास समिति के द्वारा कागज एवं साल पत्तों से दोना पत्तल निर्माण संयंत्र का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे एसके सिंह क्षेत्र संचालक एवं ऋषिभा सिंह नेताम उपसंचालक कोर द्वारा संयंत्र का औपचारिक शुभारंभ किया गया। आत्मनिर्भर भारत अभियान एवं सांसद आदर्श ग्राम योजना को लेकर शुरू किया है।
कान्हा टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा बताया गया कि इससे ईको विकास समिति व अजीविका समूह को रोजगार मिलेगा। क्षेत्र में जैविक उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान समूह की महिलाओं ने मशीन संचालित कर कागज एवं साल पत्तों का दोना तैयार कर स्वल्पाहार वितरित किया। समिति द्वारा दोना-पत्तल तैयार कर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आपूर्ति करने की योजना है।
ये रहे उपस्थित
शुभारंभ कार्यक्रम में सहायक संचालक मलाजखण्ड अजय ठाकुर, परिक्षेत्र अधिकारी गढ़ी गुरूदयाल साहू, परिक्षेत्र अधिकारी भैसानघाट कोर कैलाश बामनिया, अध्यक्ष अमित पाटिल, उपाध्यक्ष अमरोतिन धुर्वे, सरपंच रोशनी मेरावी, जनपद सदस्य विजय धुर्वे, सोनाली कुशराम एवं अन्य समिति सदस्य व स्टाफ मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.