जिले में 146 करोड़ यूनिट हुई बिजली की आपूर्ति:गर्मी की शुरुआत के साथ ही बिजली की डिमांड बढ़ी

मंदसौर11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

गर्मी की शुरुआत के साथ बिजली की डिमांड में तेजी से इजाफा हो रहा है। रतलाम, मंदसौर और नीमच में 422 करोड़ यूनिट बिजली की सप्लाई हुई है। जो पिछले साल की तुलना में 11 से 18 फीसदी ज्यादा है। 14 मार्च तक रतलाम जिले में 184 करोड़ यूनिट बिजली की आपूर्ति हुई। मंदसौर जिले में 146 करोड़ यूनिट और नीमच जिले में 92 करोड़ यूनिट से ज्यादा बिजली की आपूर्ति हुई है।

रतलाम में गत वर्ष समान अवधि में 12 फीसदी, मंदसौर में 11 फीसदी और नीमच जिले में 18 फीसदी ज्यादा बिजली आपूर्ति हुई। बिजली कंपनी के एमडी अमित तोमर ने बताया किसानों को प्रतिदिन 10 घंटे और अन्य सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है। रतलाम, मंदसौर, नीमच जिलों में जारी वित्तीय वर्ष में 422 करोड़ यूनिट से ज्यादा बिजली वितरित की जा चुकी है।

खबरें और भी हैं...