मंदसौर में शुक्रवार अलसुबह महू-नीमच हाइवे पर मल्हारगढ़ के पास 1 कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। घटना में कार चालक 2 लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा। कार चालक को झपकी लगने से हदासा हो गया।
जानकारी के अनुसार, फोरलेन हाइवे पर बीती रात ट्रक का टायर पंचर हो गया था। टायर बदलने के लिए ट्रक सड़क किनारे खड़ा करके ड्राइवर और क्लीनर नीचे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। घटना में कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और कार सवार 2 लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि जावरा से जयपुर जा रहे ट्रक का टायर मल्हारगढ़ के सुठोद पर पंचर हुआ था। चालक अकरम शाह और क्लीनर ट्रक को सड़क किनारे लगाकर खड़े थे। तभी महिदपुर से जयपुर जा रही तेज रफ्तार ऑल्टो ट्रक के पीछे से टकरा गई। इसमें 2 लोग घायल हो गए। कार की रफ्तार कितनी तेज थी, टक्कर होने के बाद कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.