सेठ इलाजी नाथूराम ट्रस्ट के तत्वावधान में गणपति चौक जनकूपुरा में अभा टेपा सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें देररात तक श्रोता डटे रहे। कवि भूपेंद्र राठौर वीररस कोटा, महेंद्र मधुर आष्टा, जितेंद्र यादव हास्य खरगोन, गोपाल गजब सीतामऊ, अजय हिंदुस्तानी चित्तौड़गढ़ व निशा उज्जैनी उज्जैन ने देर रात तक प्रस्तुतियों से खूब दाद बटोरी।
शुरू में सभी कवियों ने श्री द्विमुखी चिंताहरण गणपति के दर्शन किए। टेपा सम्मेलन में अतिथि सकल जैन समाज अध्यक्ष राजमल गर्ग अंकित, श्री चारभुजा माहेश्वरीयान ट्रस्ट अध्यक्ष कृष्णचंद चिचानी व मुकेश गुप्ता मौजूद थे। सभी कवियों व अतिथियों का टेपा स्टाइल में सब्जियों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। अतिथियों ने कहा कि मंदसौर शहर में आज भी परंपराएं देखने का मिलती हैं। यह गणपति चौक जहां वर्षभर में विविध आयोजन होते हैं और विशेषकर होली का आनंद तो यहीं पर आता है। टेपा सम्मेलन जैसे आयोजनों के माध्यम से एक स्वस्थ मनोरंजन होता है, जिसका सालभर मंदसौरवासी इंतजार करते हैं।
सारे विश्व ने हमारी प्रतिभा स्वीकार की, हमने एक नहीं दो-दो वैक्सीन तैयार की...
कवि सम्मेलन का आगाज निशा उज्जैनी ने सरस्वती वंदना के साथ किया। वीर रस के कवि राठौर ने कविता की पंक्तियों भारत के गद्दारों ने गीत खुशी के गाए थे और अब्दुल जिंदाबाद के नारे दिल्ली में लगाए थे। मंदिर, मसजिद और गुरुद्वारों पर काले बादल छाए थे, ऐसे गद्दारों को भारत अब माफ नहीं करे, मोदी सबसे पहले ऐसे गद्दारों को साफ करे... अब इटली से प्यार नहीं है नेता हिंदुस्तानी दो...ने भी खूब तालियां बटोरी। खरगोन के कवि जितेंद्र यादव ने कोरोनाकाल का स्मरण करते हुए सारे विश्व ने हमारी प्रतिभा स्वीकार की, हमने एक नहीं दो-दो वैक्सीन तैयार की...ने दाद बटोरी।
कवि गोपाल गजब ने मालवी अंदाज में काव्य पाठ किया। कहा कि भाईचारे से जिस दिन नजर हट जाएगी, उस दिन इंसान-इंसान ना रहेगा, आजकल का युवा दुनिया से जुड़ रहा है और अपने मां-बाप से कट रहा है... देखो- देखो यह सोशल मीडिया का कैसा खेल आया है...प्रस्तुत की। अजय हिंदुस्तानी ने कहा कि न बीबी पर लिख पाया और ना ही समय पर लिख पाया मेरी कलम में स्याही वही थी सिर्फ वतन पर लिख पाया...इन पंक्तियों पर भी काफी वाहवाही मिली। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों एवं कवियों का ट्रस्ट अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, सचिव छगनलाल पारीक, कोषाध्यक्ष राजकुमार सिहंल, ट्रस्टी राजेश डोसी, गोपाल मंडोवरा व ओंकारलाल शर्मा ने स्वागत किया। संचालन उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने किया। आभार राजकुमार सिंहल ने माना।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.