वैदिक पद्धति से विवाह कराया:सनातन धर्म अपनाकर इकरा बनी इशिका, वैदिक पद्धति से रचाई शादी

मंदसौर9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कालाखेत स्थित गायत्री मंदिर में इकरा पिता मोहम्मद शाकिर शुक्रवार शाम को रीति- रिवाज के साथ सनातन धर्म अपनाकर इशिका बन गईं। साथ ही वैदिक विधि से खानपुरा निवासी हालमुकाम जोधपुर राहुल पिता दिनेश वर्मा से विवाह भी किया। कुछ माह पूर्व ही सनातन धर्म अपनाने वाले चैतन्यसिंह राजपूत ने बताया कि युवती ने संपर्क किया था।

साथ ही बताया था कि बिना किसी दबाव के साथ यह निर्णय लिया है। इसके बाद विधिपूर्वक शहर कोतवाली में सूचनार्थ आवेदन व विवाह अनुबंध की प्रतिलिपि सौंपी। युवती को पंचगव्य स्नान के बाद धार्मिक क्रियाएं कराईं। इसके बाद सनातन धर्म अंगीकार कराते हुए वैदिक पद्धति से विवाह कराया।