भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान एलिट स्पोर्ट्स मनाली हिमाचल प्रदेश के ट्रेनिंग सेंटर नारकंडा जिला शिमला में डायरेक्टर अनिरुद्ध चौहान के नेतृत्व में हुअा। इसमें इंस्ट्रक्टर भूपेंद्र सेंथला, संदीप सेंथला, निश्चय रांठा द्वारा इन सभी छात्रों का 14 दिवसीय बेसिक एवं इंटरमीडिएट स्कीइंग कोर्स हुआ। इसमें मंदसौर के सैनिकों के कोर्स पर पहुंचते ही स्नोफॉल प्रारंभ हुआ और इस वर्ष भी पहला कोर्स मंदसौर के छात्र सैनिकों द्वारा प्रारंभ किया गया, जहां माइनस -10 डिग्री तापमान में कोर्स को पूर्ण किया।
जिला माउंटेनियरिंग एंड स्पोर्ट्स क्लाइमिंग एसोसिएशन कार्यकारी अध्यक्ष विजयसिंह पुरावत ने बताया कि छात्र सैनिकों ने एसोसिएशन के माउंटेनियर कृष्णा कनौजिया के नेतृत्व में कोर्स में भाग लिया। छात्र सैनिकों ने 4 घंटे सुबह व 4 घंटे शाम को प्रैक्टिस कर टर्निंग अप-डाउन 100 व 200 मीटर की स्पीड स्कीइंग कोर्स पूर्ण किया।
इस राष्ट्रीय स्तरीय शिविर में 9 छात्र सैनिक सेंट थॉमस सीनियर सेकंडरी स्कूल के एवं 2 छात्र सैनिक राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय के शामिल हुए। शिविर के दौरान कनौजिया के नेतृत्व में इंटरमीडिएट स्कीइंग कोर्स लीडर पराग शर्मा, यश गर्ग, दिव्या गोस्वामी विधि जैन एवं बेसिक स्कीइंग कोर्स एरोन भाबोर, आरव जोशी, विपिन शर्मा, मानित्वसिंह रावत, विधान जैन व कुंवारी कृतिका भाटी शामिल हुईं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.