21 दिवसीय शिविर का आयोजन:प्राकृतिक चिकित्सा हमारे  ऋषि-मुनियों की देन

मंदसौर13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

आर्य समाज मन्दसौर के तत्वावधान में 21 दिवसीय एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि जांगड़ा पोरवाल समाज पूर्व अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता थे। अध्यक्षता आर्य समाज अध्यक्ष मधुसूदन आर्य ने की। गुप्ता ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा हमारे ऋषि-मुनियों की देन है। दवारहित पद्धति से रोगी उपचार कराकर महंगे इलाज से बच सकते हैं।

आर्य ने कहा कि आर्य समाज इस तरह के शिविर निरंतर आयोजित कर रहा है, इसका रोगी लाभ ले रहे हैं। शिविर में सेवा दे रहे थैरेपिस्ट अर्जुन कटारिया एमडी (एक्यू.) ने बताया यह शिविर 31 मार्च तक राेज सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक तरणताल के सामने स्थित आर्य समाज मंदिर मंदसौर पर लगेगा। इसमें सभी बीमारियों का उपचार विदेशी मशीनों एवं एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा बिना दवाई के किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...