जीजा साले ने मिलकर चूराई लहसुन:पुलिस ने लोडिंग वाहन सहित दोनों को किया गिरफ्तार

मंदसौर13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

मंदसौर की सीतामऊ थाना पुलिस ने चोरी के प्रकरण में जीजा साले को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से चुराई गई 50 हजार के कीमत की 7 क्विंटल लहसुन और लोडिंग वाहन बरामद किया है।

सीतामऊ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 मार्च को फरियादी ओमप्रकाश सोनी निवासी लदूना ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके खेत से करीब 7 क्विंटल लहसुन को कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया है।

मामले में पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने लहसुन चोरी के आरोप में नितेश पिता संजय तैली (25) निवासी लदूना थाना सीतामऊ, दुर्गेश पिता पप्पूलाल तैली (20) निवासी कोटड़ा बहादूर थाना नाहरगढ़ को किया गिरफ्तार करते हुए दोनों के द्वारा बताए गए स्थान पर लोडिंग टेम्पो में भरी चोरी की गई 7 क्विंटल लहसुन को बरामद किया है। पुलिस ने बताया की दोनों आरोपी आपस में जीजा-साले हैं।

खबरें और भी हैं...