मंदसौर जिले में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। आज सुबह से बादल छाए हुए है और हवाएं चल रही है। बीते एक हफ्ते के भीतर ही ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब बारिश की संभावना बन रही है।
आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने का अनुमान है । मौसम विभाग ने 20 मार्च तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार को एक सिस्टम एक्टिव हुआ है। वहीं 16 मार्च से एक और मजबूत सिस्टम बनेगा। इससे 20 मार्च तक प्रदेशन के कई हिस्सो में तेज हवाओ के साथ बारिश और ओलावृष्टि होगी।
इसलिए फिर बदला रहा मौसम
मौसम वैज्ञानिको के अनुसार उत्तर भारत में एक विक्षोभ सक्रिय है, जो काफी मजबूत है। इसी के प्रभाव से एक प्रेरित चक्रवात साउथ-ईस्ट राजस्थान में 14 मार्च से बना हुआ है। इससे प्रदेश में बादल छाए हुए है। इंदौर, रीवा, जबलपुर और नर्मदापुरम में बारिश हो सकती है और आंधी चलने की संभावना भी है।
16 मार्च से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आ रही हैं। इन दोनों के मिश्रण से प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का असर रहेगा।
कब कहां बारिश की संभावना
15 मार्च को नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली भी चमक सकती है। इसके अलावा तेज हवा भी चलने की संभावना है।
16 और 17 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभाग में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी होने के आसार है।
18 और 19 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और चंबल संभाग में मौसम बदला सा रहेगा। तेज आंधी और बिजली चमकने - गरजने की संभावना भी है।
20 मार्च को भी मौसम बदला हुआ रहेगा। ग्वालियर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभाग के साथ नीमच मंदसौर और भिंड जिले में मौसम का असर रहेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.