प्रशासन की अनदेखी:बैंक में पार्किंग व पानी की नहीं व्यवस्था, लोग हो रहे परेशान

अंबाह9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
एसबीआई के सामने रखीं बेतरतीब बाइकें। - Dainik Bhaskar
एसबीआई के सामने रखीं बेतरतीब बाइकें।

नगर में एक भी बैंक ऐसी नहीं है जहां ग्राहकों की बाइक, कार व जीप रखने पार्किंग व्यवस्था हो। इसके अलावा गर्मी के मौसम में अधिकांश बैंकों में पीने का पानी नहीं है तथा टॉयलेट सुविधा का भी अभाव है। जबकि प्रावधान के मुताबिक प्रत्येक बैंक में पार्किंग, पीने का पानी, टॉयलेट जैसी सुविधाएं होना आवश्यक हैं। लेकिन बैंक प्रबंधन से लेकर स्थानीय प्रशासन इस ओर अनदेखी कर रहा है।

नगर के मुरैना तिराहे पर चंबल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, एचडीएफसी बैंक संचालित हैं। इसके अलावा कब्रिस्तान के सामने बडी एसबीआई बैंक एवं आईसीआईसीआई बैंक है। नगर पालिका चौराह पर सहकारिता बैंक है। इन बैंकों दिनभर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है तथा बैंक के सामने वाहन खड़े रहने से प्रमुख मार्गों पर ट्रेफिक व्यवस्था ध्वस्त पड़ी है। ऐसे में न केवल आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही है, बल्कि सड़क हादसा होने का डर बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...